महिला से दुराचार करने वाला गिरफ्तार

भराड़ी (बिलासपुर)। उपमंडल घुमारवीं भराड़ी थाना के तहत मानसिक रूप से अक्षम एक महिला के के साथ दुराचार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापामारी कर रही थी, लेकिन घटना के लगभग एक महीना बीत जाने के बाद अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की थी कि 25 मई की रात करीब दस बजे जरोड़ा निवासी राकेश कुमार उर्फ सोनू नामक ने उसे फोन कर जानकारी दी कि उसने सड़क किनारे जीप लगाई है वहां पर आ जाओ। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि जब वह सड़क में पहुंचा तो वहां पर न तो जीप खड़ी थी और न ही फोन करने बाला युवक। वह वापस घर पहुंचा तो उसने देखा कि जिस व्यक्ति ने उसे फोन किया था, वह उसके घर में उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था। उसके घर पहुंचने पर उक्त सोनू भाग गया । पुलिस कई दिन से उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपी को बरमाणा में दबोच लिया। डीएसपी अंजनी जसवाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई श्याम, हैड कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल ज्ञान चंद और धन्नी राम ने बरमाणा के नजदीक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

Related posts