महिला से छेड़छाड़ का आरोपी बरी

मंडी। महिला से छेड़छाड़ मामले में अभियोग साबित न होने पर अदालत ने एक आरोपी को बरी करने के आदेश दिए हैं। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अजय मेहता के न्यायालय ने सरकाघाट तहसील के घरवासड़ा निवासी कुंडलराज केहर सिंह पुत्र दीवान चंद के खिलाफ भादसं की धारा 354 के तहत अभियोग साबित न होने के कारण उसे बरी कर दिया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार पहली अप्रैल 2010 को पीड़ित महिला रिवालसर पुलिस चौकी को जाने के लिए गुरुकोठा में बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपी वहां आया और महिला से छेड़खानी तथा मारपीट की। रिवालसर चौकी पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके अदालत में अभियोग चलाया था। अभियोजन पक्ष की ओर से इस मामले में 7 गवाहों के बयान कलमबद्ध करवाए गए। जबकि बचाव पक्ष की ओर से भी एक गवाह ने अदालत में गवाही दी। इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता मनीष भारद्वाज का कहना था कि अभियोजन की ओर से प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों से आरोपी पर अभियोग साबित नहीं होता। इसके अलावा आरोपी ने भी पीड़ित महिला और उसके पति के खिलाफ मारपीट की क्रॉस प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों से आरोपी के खिलाफ संदेह की छाया से दूर अभियोग साबित नहीं हुआ है। ऐसे में अदालत ने आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए बरी करने का फैसला सुनाया।

Related posts