महिला सशक्तीकरण योजना : आठ मई तक बीमा करवा सकेंगी स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं

महिला सशक्तीकरण योजना : आठ मई तक बीमा करवा सकेंगी स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं

हमीरपुर
मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण योजना के तहत सूबे की महिलाओं का दोनों योजनाओं के तहत बीमा हो रहा है। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का बीमा ‘जीवन है अनमोल’ कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।

ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ीं सूबे की महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीकरण की तिथि पांच दिन बढ़ गई है। महिलाएं आठ मई तक बीमा करवा सकती हैं। मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण योजना के तहत सूबे की महिलाओं का दोनों योजनाओं के तहत बीमा हो रहा है। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का बीमा ‘जीवन है अनमोल’ कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। हमीरपुर जिले में करीब 30 हजार महिलाओं का बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत किया जाएगा। प्रथम वर्ष की प्रीमियम राशि सरकार स्वयं देगी। इसके लिए जिले में चार मई तक विशेष अभियान चलाया गया। कई महिलाओं का बीमा चार मई तक नहीं हो पाया।

इसे देखते हुए विभाग ने बीमा पंजीकरण की तिथि आठ मई तक बढ़ा दी है। इन महिलाओं का बीमा खंड स्तर पर बने सीआरपी करेंगे। प्रत्येक सीआरपी को एक दिन का 500 रुपये भुगतान भी सरकार करेगी। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम के साथ दो लाख का बीमा होगा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम रहेगा। यह प्रीमियम राशि पहले वर्ष सरकार स्वयं देगी। उपनिदेशक एवं पीओ डीआरडीए केडीएस कंवर ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी जिले की महिलाओं का बीमा किया जाएगा। चार मई तक जिले की 15389 महिलाएं पीएम सुरक्षा बीमा योजना और 13141 महिलाएं पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवा चुकी हैं।

Related posts