![](https://indianbulletin.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-17-at-1.40.45-PM.jpeg)
नादौन (हमीरपुर)। नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में एक महिला द्वारा अचानक युवती के कमरे पर पहुंचकर सरेआम पिटाई करना चर्चा का विषय बना हुआ है। रविवार दिन भर घटना को लेकर लोग अपने-अपने कयास लगाते रहे लेकिन कारणों को लेकर किसी को भी स्पष्ट जानकारी नहीं थी। मामला शनिवार देर शाम वार्ड नंबर तीन में घटित हुआ।
हुआ यूं कि एक युवती वार्ड नंबर तीन में किराए के कमरे में रहती है। शनिवार देर शाम एक महिला लड़कियों के हास्टल के बारे में पूछती हुई पहुंची जिस पर किसी ने बताया कि लड़कियों का हास्टल तो नहीं है लेकिन एक कमरे में चार लड़कियां अवश्य रहती हैं। महिला ने लड़की को देखते ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान घर के आसपास दर्शकों की काफी भीड़ भी जमा हो गई लेकिन किसी समझ नहीं आ रहा था कि माजरा क्या है। इसी दौरान किसी ने महिला के पति को भी सूचित कर दिया। कुछ ही क्षणों में महिला का पति भी मौके पर पहुंचा। उसके पहुंचते ही पति पत्नी में भी काफी नोक झोंक हुई।
दोनों में बहस भी काफी हद तक आगे बढ़ गई थी। मसला काफी देर तक गरमाया रहा। इसी दौरान चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया। मौके पर उपस्थित सभी लोग अपना अपना अंदाजा लगा रहे थे। काफी देर तक ड्रामा चलने के बाद जब मामला कुछ शांत हुआ तो महिला, उसका पति व बेटा घर की तरफ चले गए। मौके पर उपस्थित दर्शक भी वहां से विदा हुए। घटना के दौरान न ही किसी ने कारण पूछने की हिम्मत दिखाई और न ही मामले को शांत करवाने के लिए हस्तक्षेप किया। बस एक किनारे खड़े होकर सारा माजरा देखते रहे जिसे लेकर चर्चाएं खूब हो रही हैं, चटकारे भी लगाए जा रहे हैं।