महिलाओं के विरोध पर शराब ठेका बंद

रामपुर बुशहर। गोपालपुर पंचायत के डोबी में चल रहे शराब ठेके को बंद करवा दिया गया है। महिलाओं के भारी विरोध को देखते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग ने यह कदम उठाया है। इधर, महिलाओं ने कहा कि अगर ठेके को दोबारा खोलने की कोशिश हुई तो प्रदर्शन और उग्र होगा।
आबकारी एवं कराधान विभाग अधिकारी रामपुर गोपाल ठाकुर और निरीक्षक नूतन ठाकुर शनिवार को मौके पर पहुंचे। महिलाओं की बात सुनने के बाद विभाग ने शराब ठेके को बंद करवा दिया। ईटीओ गोपाल ठाकुर ने शराब ठेका बंद करवाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विभाग के आयुक्त को पत्र भेजा गया है। अगले आदेशों तक फिलहाल ठेका बंद ही रहेगा। इधर, किसान सभा के अध्यक्ष बिहारी सेवगी, विजय कुमारी, धर्मी देवी, बेगू देवी, लूंबी देवी, मीना, शांता, अनीता, शिवदासी, बीरमा, सुंदरी, कमला, शांता, सरोज, शीला, राधा, विद्या, शकुंतला, गीता, ऊषा, सेवादासी आदि महिलाओं ने विभाग की कार्रवाई का स्वागत किया और साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर ठेके को दोबारा खोलने की कोशिश हुई तो भविष्य में प्रदर्शन और उग्र होगा। उन्होंने कहा कि यह महज चुनावी स्टंट नहीं होना चाहिए। विभाग ठेका बंद करने को लेकर लिखित रूप में उनको दे। विभाग ने भले ही ठेका बंद करवाया हो लेकिन इसमें महिलाओं के संघर्ष की जीत हुई है। ढोबी में शराब ठेके का शुरू से ही विरोध होता रहा है। ठेके की वजह से खराब हो रहे माहौल को देखते हुए महिलाओं ने इसके विरोध में कई बार संघर्ष किया और रामपुर-गौरा सड़क पर भी जाम लगाया। लंबे समय से संघर्षरत महिलाओं की मेहनत अब रंग लाई है।

Related posts