
शिमला

परिवहन निगम ने इलेक्ट्रिक और साधारण बसों की खरीद पर फिलहाल रोक लगा दी है। जब तक प्रदेश में कोरोना महामारी से हालात नहीं सुधरते तब तक बस खरीदने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने हाल ही में हुई बी ओ डी की बैठक में 250 बसें खरीदने को मंजूरी दी है।
इनमें साधारण और इलेक्ट्रिक बसें शामिल है। इन बसों को प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में चलाया जाना है। अब इसकी प्रक्रिया बाद में शुरू की जाएगी परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि बीमारी ने निपटने के बाद इस कार्य पर अमलीजामा पहनाया जाएगा।