महबूबा मुफ्ती को राहत नहीं, 28 और लोगों से हटा पीएसए

जम्मू

mehbooba mufti
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने केन्द्र शासित प्रदेश और उससे बाहर जेलों में बंद 28 लोगों से पीएसए हटा दिया है। प्रशासन की ओर से जारी बयान के मुताबिक जिन लोगों के ऊपर से पीएसए हटाया गया है उनमें कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्यूफैक्चरिंग फेडरेशन (केटीएमएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन खान का नाम भी शामिल है। खास बात यह है कि पीडीपी प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नेकां के महासचिव अली मोहम्मद सागर तथा पूर्व मंत्री नईम अख्तर को अब भी राहत नहीं दी गई है।
केंद्र सरकार की ओर से पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सैकड़ों लोगों को पीएसए के तहत निरुद्ध किया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को हाल ही में रिहा किया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महबूबा को सरकारी आवास से निकालकर उनके आवास फेयरव्यू में रखा गया।

लगभग आठ महीने बाद 24 मार्च को रिहा होने के बाद उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती समेत सभी नेताओं को रिहा करने की मांग की थी। कश्मीर चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने रिहाई का स्वागत किया है।

 

Related posts