मनाली शहर में पशु न छोड़े ग्रामीण : नेगी

मनाली। नगर परिषद मनाली ने अपनी गौशाला में रखे सैकड़ों पशुओं को चारागाहों में छोड़ दिया है। नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष रूप चंद नेगी ने बताया कि गौशाला में रखे करीब एक हजार पशुओं को इलाके ग्रामीणों और नप मनाली की सहायता से पहाड़ों में छोड़ दिया है। नेगी ने कहा कि सभी पशुओं को पहाड़ों पर छोड़ने के बाद अब आसपास के गांवों के लोग अपने छोटे-छोटे मवेशियों को मनाली शहर में छोड़ रहे हैं। यह दुख की बात है। लोगाें ने पशुओं के कानों में लगे टैग को काट कर निकाल दिया है। मनाली बाजार में छोड़े गए पशु किसके हैं, इसकी छानबीन की जा रही है। पता लगने पर उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts