मनरेगा कार्यों में मिली वित्तीय अनियमितताएं

गोपेश्वर। ग्राम पंचायत कोठली में मनरेगा और राज्य वित्त के तहत किए गए कार्यों में 58 हजार रुपये की वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। मनरेगा लोकपाल की जांच में इसका खुलासा हुआ है। लोकपाल ने मंगलवार को उक्त मामले में बीडीओ को ग्राम प्रधान कोठली समेत तीन वीडीओ, तीन रोजगार सहायक और उद्यान विशेषज्ञ को समन भेजकर एक माह में 58 हजार रुपये क्षतिपूर्ति और दस हजार रुपये अर्थदंड वसूलने के आदेश दिए हैं। साथ ही ऐसा नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
वर्ष 2012 के अगस्त में कोठली गांव के राजेंद्र कुमार ने मनरेगा लोकपाल से सम्मुख कोठली गांव में वर्ष 2008 से 2012 तक हुए मनरेगा और राज्य वित्त के 20 कार्यों में अनियमितता की शिकायत की, जिस पर लोकपाल ने बीडीओ से मामले की जांच कराई। तीन माह तक चली जांच प्रक्रिया में ग्राम प्रधान की कैश बुक, स्टीमेट, मस्टररोल और लैजर का मिलान किया गया, जिसमें गड़बड़ी पाई गई। इस पर लोकपाल ने प्रधान गौरी देवी, वीडीओ अंकित भट्ट, महावीर सिंह रावत, वीरेंद्र द्विवेदी, उद्यान विशेषज्ञ दिनेश चमोला, रोजगार सहायक मोहन सिंह रावत, ललित मोहन और दिग्पाल सिंह से क्षतिपूर्ति और अर्थदंड वसूलने के आदेश दिए।

Related posts