मनमोहन 5 कैबिनेट मंत्रियों के साथ करेंगे जर्मनी का दौरा

मनमोहन 5 कैबिनेट मंत्रियों के साथ करेंगे जर्मनी का दौरा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 10 से 12 अप्रैल के बीच बर्लिन का दौरा करेंगे। कम से कम पांच कैबिनेट मंत्रियों को वह अपने साथ ले जाएंगे। इस दौरे के दौरान बर्लिन में भारत और जर्मनी के बीच शिक्षा, विज्ञान, तकनीक और हरित ऊर्जा से जुड़े कई करारों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री यह दौरा जर्मनी की चांसलर अंजेला मर्केल के निमंत्रण पर करने जा रहे हैं। वह मर्केल के साथ अंतर-शासकीय परामर्श की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।

इस बैठक की परंपरा वर्ष 2011 में शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री के शिष्टमंडल में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री फारूख अब्दुल्ला, मानव संसाधन विकास मंत्री एम.एम. पल्लम राजू और विज्ञान एवं तकनीकी मामलों के मंत्री एस. जयपाल रेड्डी शामिल होंगे। विदेश सचिव रंजन मथाई ने दौरे से पूर्व मीडिया को बताया कि उच्च स्तर के दौरे के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की आशा है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन और रंजन मथाई भी जर्मनी जाएंगे। मथाई ने कहा, ‘‘रक्षा और अन्य क्षेत्र भी प्राथमिकता की सूची में हैं। रक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग रहा है। रक्षा मंत्री हालांकि इस बार जर्मनी नहीं जा रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के 60वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में पिछले साल मई में शुरू ‘भारत में जर्मनी के दिन’ के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री ने पिछली बार वर्ष 2010 में जर्मनी का दौरा किया था। यूरोप में जर्मनी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वह भारत में 8वां सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशकर्ता भी है। भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टीनर ने कहा, ‘‘जर्मनी भारत के साथ उच्चस्तरीय वार्ता करनेवाला अकेला देश है।’

Related posts