मनचले चालक की छितरपरेड

मुबारिकपुर (ऊना)। महिला से छेड़छाड़ करने पर लोगों ने मुबारिकपुर में एक बस चालक की छितरपरेड कर डाली। जबकि एक अन्य युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। उपमंडल के मुबारिकपुर चौक पर महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रविवार देर शाम भी छेड़खानी के मामले में लोगों ने एक मनचले युवक की खूब खबर ली। हुआ यूं कि रविवार देर शाम एक निजी बस जालंधर से चिंतपूर्णी आ रही थी जिसमें सवार एक महिला से मुबारिकपुर के निकटवर्ती गांव के युवक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला के बार-बार विरोध करने के बावजूद युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इस युवक के पेशे से ड्राइवर होने के कारण चिंतपूर्णी आ रही निजी बस के चालक ने भी इसी युवक का साथ दिया जिससे युवक के हौसले और बढ़ गए। जैसे ही मुबारिकपुर चौक में बस पहुंची तो छेड़छाड़ कर रहा युवक नौ दो ग्यारह हो गया लेकिन महिला की ओर से निजी बस के ड्राइवर की तरफ अंगुली उठाते ही स्थानीय लोगाें ने निजी बस के ड्राइवर की अच्छी खासी धुनाई कर डाली।
इस कारण निजी बस ड्राइवर के हाथ, बाईं टांग में गहरी चोटें आई हैं। हालांकि महिला से छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति फरार बताया जा रहा है। पिछले 15 दिन में क्षेत्र में इस तरह की यह तीसरी घटना है जिसके कारण क्षेत्र में युवती एवं महिलाओं में डर व्याप्त है। उपमंडल अंब में महिलाओं से बसों में छेड़छाड़ की वारदातें बढ़ रही हैं। हालांकि दिल्ली गैंग रेप जघन्य हत्याकांड पर फांसी की सजा दोषियों को होने पर भी महिलाओं पर उत्पीड़न के मामले कम नहीं हो रहे हैं।
उधर थाना प्रभारी अंब गुरदीप सिंह ढिल्लो का कहना है कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर के दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है। उन्हाेंने कहा कि महिला से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts