मदनपुर हत्याकांड ः स्कूटर नंबर पर टिकी है जांच

ऊना। मदनपुर में युवती की हत्या कर जंगल में फेंकी गई लाश के मामले में ऊना पुलिस ने पंजाब के जालंधर शहर पर फोकस किया है। जहां एक स्कूटर के नंबर के इर्द-गिर्द ही मर्डर केस की जांच टिक गई है। हालांकि, युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस को आरंभिक छानबीन में युवती को हिमाचल के ऊना में लाने वाले का सुराग अवश्य मिला है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती का कत्ल भी मदनपुर में ही किया गया है।
युवती के मर्डर केस में पुलिस को मिले अहम सुराग में एक स्कूटर पर युवती को लाए जाने की बात सामने आई है। जिसके चलते पुलिस उक्त स्कूटर के नंबर के आधार पर छानबीन आगे बढ़ा रही है। एसपी ऊना केसी शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस एक स्कूटर के नंबर के आधार पर तहकीकात कर रही है। युवती को ऊना में उक्त व्यक्ति के साथ वारदात के पिछले दिन देखा गया था। ऊना पुलिस जालंधर में छानबीन कर रही है।

Related posts