
रोहडू। सावड़ा कुड्डू परियोजना में सुरंग निर्माण में लगे मजदूर भुगतान न होने पर भड़क गए हैं। लिखित आश्वासन के बावजूद मजदूरों को भुगतान नहीं किया गया है। मजदूरों ने अब दो टूक कहा है कि अगर दस अप्रैल तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो 11 अप्रैल को चक्का जाम किया जाएगा। परियोजना का सारा काम ठप कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सीटू के जिला सदस्य रजनीश नेंटा, वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संसार चंद खलास्टा तथा महासचिव अजय कुमार दुल्टा ने बताया कि सावड़ा कुड्डू परियोजना में करीब साढ़े चार सौ मजदूर सुरंग निर्माण का कार्य कर रहे हैं। मजदूरों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है। 11 मार्च को हुई बैठक में परियोजना तथा कंपनी प्रबंधन ने 31 मार्च तक बकाया वेतन के भुगतान का लिखित आश्वासन दिया था। बावजूद इसके मजदूरों को वेतन नहीं मिला है। मजदूरों को एक साल से अवकाश भत्तों का भुगतान भी नहीं किया गया है। विभिन्न राज्यों से मजदूर अपने परिवारों के साथ आए हुए हैं। उनके बच्चे भी यहीं स्कूलों में पढ़ रहे हैं। वेतन न मिलने के कारण मजदूरों को आर्थिक तंगी से दो चार होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दस अप्रैल तक भुगतान नहीं किया गया तो 11 अप्रैल को हाटकोटी में चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही परियोजना में कार्य ठप कर आंदोलन किया जाएगा।