
नेरचौक (मंडी)। करोड़ाें की लागत से निर्माणाधीन ईएसआईसी मेडिकल कालेज मजदूराें की मांगाें को लेकर फिर चर्चाआें में आ गया है। मजदूर संगठनाें ने कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी पर मजदूराें की भविष्य निधि हड़पने का आरोप लगाया है। मंगलवार को सीटू के बैनर तले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। सीटू जिला सचिव राजेश शर्मा ने आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों से कंपनी द्वारा मजदूरों का भविष्य निधि काटा जा रहा है, लेकिन किसी भी मजदूर का भविष्य निधि अकांउट नंबर सही नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा नौ माह पूर्व मजदूरों की छंटनी की गई थी, मगर कंपनी की ओर से मजदूरों का पीएफ अभी तक उनके बैंक खाते में जमा नहीं करवाया गया है। मजदूर संगठनों ने आरोप लगाया कि मजदूरों को 3-3 पीएफ नंबर जारी किए गए हैं। इससे जाहिर होता है कि मजदूरों का भविष्य निधि फंड डूब चुका है। यूनियन प्रधान नरेश कुमार, दुनी चंद, मान चंद, गगन कुमार, शेर सिंह व बदरी दत्त सहित अन्य मजदूरों ने आरोप लगाया कि एनसीसी कंपनी में कार्यरत एचआर अधिकारी ने मजदूरों के पीएफ फार्म अपने पास रखे हैं। मजदूरों ने पीएफ फार्म उनकेदफ्तर में टेबल के नीचे रखे देखे हैं। सीटू ने कहा कि यदि समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। उधर, इस बारे में कंपनी के जीएम अजीत सिंह का कहना है कि हेड आफिस से कुछ चूक हुई है। शीघ्र ही मजदूराें की समस्या का हल कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मजदूर संघ के महासचिव ललित कुटलैहरिया, माली राम, प्यार सिंह व मान चंद सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।