मजदूरों की गिरफ्तारी पर भड़की सीटू

रोहड़ू। शिमला परियोजना में चार मजदूरों की मारपीट के आरोप में गिरफ्तारी के बाद सीटू भड़क उठी है। सीटू के नेताओं ने परियोजना प्रबंधन पर मजदूरों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया है। सीटू ने चेतावनी दी है कि मजदूरों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो परियोजना निर्माण का पूरा काम ठप कर देंगे।
सीटू की क्षेत्रीय इकाई अध्यक्ष संसार चंद तथा महासचिव अजय दुल्टा ने आरोप लगाया कि शिमला परियोजना में काम कर रही कंपनी मजदूरों पर झूठे मामले बनवा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस भी बिना पूछताछ झूठी शिकायत पर मजदूरों को गिरफ्तार कर रही है। आरोप लगाया कि पहले इस कंपनी ने मजदूरों पर चोरी का झूठा मामला दर्ज करवाया। जांच के बाद चोरी में संलिप्त कुछ अन्य लोग ही निकले हैं। उन्होंने बताया कि गुंडों की मदद से सीटू के नेताओं पर जानलेवा हमला करने की पहले भी कोशिश की गई है। अब पुलिस की मिलीभगत से मजदूरों को फिर झूठे केस में फंसाया गया है।
सीटू नेताओं ने कहा कि मजदूर एक साल से कंपनी के सामने अपनी मांगों को रखने की कोशिश कर रहे हैं। परियोजना में मजदूरों का न्यूनतम वेतन लागू नहीं हो रहा है। श्रम कानून की अनदेखी की जा रही है। बार-बार मजदूर आवाज उठाने की कोशिश करते हैं तो उनको झूठे मामला बना कर फंसाया जाता है। सीटू ने बैठक में फैसला लिया है कि मजदूरों की मांगों को तुरंत लागू नहीं किया गया तो आंदोलन करने से गुरेज नहीं किया जाएगा। परियोजना में निर्माण कार्य को पूरी तरह रोक दिया जाएगा।

Related posts