मंत्री ने जाना लालूर पंपिंग योजना निर्माण की प्रगति

नैनबाग (टिहरी)। तीन वर्षों से सुस्त रफ्तार से निर्माणाधीन लालूर पंपिंग योजना का पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने, पाइप लाइन को भूमिगत बिछाने के निर्देश दिए। साथ ही तय समय सीमा में काम पूरा करने को कहा।
जौनपुर प्रखंड के 30 गांवों को पेयजल की सुविधा मुहैया कराने लिए वर्ष 2011 से 14 करोड़ की लागत से लालूर पंपिंग योजना निर्माणाधीन है। छह माह पहले नोएडा की कार्यदायी जेपलिन कंपनी 20 फीसदी कार्य करने के बाद रफ्फूचक्कर हो गई थी। जून 2014 में योजना निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लेकिन अब तक 40 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है। 3 जून के अंक में अमर उजाला ने लालूर पंपिंग योजना की कछुआ गति और कार्यदायी कंपनी काम छोड़ भागी खबर को प्रकाशित किया था। जगदीशिला यात्रा के तहत नैनबाग पहुंचे पेयजल मंत्री ने लालूर पहुंचकर योजना का निरीक्षण किया। क्षेत्रवासियों की मांग पर उन्होंने जल निगम के ईई को जाखधार बाजार के लिए पेयजल आपूर्ति करने के लिए अतिरिक्त टैंक निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कहा पाइप लाइनों को जमीन के अंदर बिछाए।

Related posts