मंत्री ने आचार संहिता का किया उलंघन, कांग्रेस व माकपा भारतीय निर्वाचन आयोग से करेगी शिकायत

मंत्री ने आचार संहिता का किया उलंघन, कांग्रेस व माकपा भारतीय निर्वाचन आयोग से करेगी शिकायत

ठियोग

जिला शिमला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी है। ऐसे में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सरकारी वाहन में ठियोग पहुंचे। वह यहां निजी रेस्टोरेंट में चल रही भाजपा की बैठक में शामिल हुए। मंत्री चार घंटे तक बैठक में मौजूद रहे। इतना ही नहीं, थाना ठियोग से एस्कॉर्ट गाड़ी भी तीन जवानों के साथ उनके लिए भेजी गई।

गौर हो कि 10 अगस्त को पंचायतीराज संस्थाओं के 217 विभिन्न पदों के लिए चुनाव होना है। जिला शिमला में भी नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर पूरे जिले में आचार संहिता लगी है। इस दौरान नेताओं के लिए सरकारी वाहनों के अलावा किसी भी तरह की एस्कॉर्ट और सरकारी विश्राम गृह में रुकने की मनाही होती है। ठियोग में यह मामला उस समय सामने आया, जब मंत्री सरकारी गाड़ी लेकर निजी रेस्टोरेंट में चल रही महासू जिला भाजपा की बैठक में पहुंच गए।

इस मामले को लेकर जब जिला उपायुक्त आदित्य नेगी से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। यदि मामला उनके संज्ञान में आता है तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटूंगरू ने भी यही कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं आया है। महासू जिला भाजपा अध्यक्ष अजय श्याम ने कहा कि मंत्री जिला किन्नौर के दौरे पर जा रहे थे। ठियोग में चाय पीने के लिए रोका गया था।

मेरा किन्नौर का प्रस्तावित दौरा था। रास्ते में जलपान के लिए रुका। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस जवान भेजे गए थे। इससे अधिक मुझे कुछ पता नहीं है। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का सवाल ही नहीं उठता। – सुरेश भारद्वाज शहरी विकास मंत्री

यह स्पष्ट तौर पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य चुनाव आयोग से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करती है। – नरेश चौहान, कांग्रेस उपाध्यक्ष

ऐसा नहीं करना चाहिए, निर्वाचन आयोग से करेंगे शिकायत : सिंघा
माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में भारतीय निर्वाचन आयोग को भी शिकायत की जाएगी।

Related posts