मंत्री जी, गंगी में आठ वर्षों से नहीं हैं शिक्षक

इन दिनों विकास को लेकर विधायकों की नाराजगी से सियासत गरम है। गैरकांग्रेसी मंत्रियों में भी उहापोह की स्थिति है। सबकी नजर बदलते घटनाक्रम पर लगी है। इस सबके बीच शिक्षा और पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी की जगदीशिला डोली यात्रा अंतिम चरण में है। वह शनिवार को अपने पैतृक विकासखंड की यात्रा पर होंगे। उम्मीद की जाती है कि मंत्री अपने क्षेत्र पर विशेष कृपा रखते हैं। जाहिर है कि अफसर भी विभागीय मंत्री के क्षेत्र के लिए हटकर भी काम करते हैं। बावजूद इसके मंत्री प्रसाद नैथानी के गृह ब्लॉक में सब कुछ ठीक नहीं है। स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, तो पानी की समस्याएं भी जस की तस है। ऐसे में शनिवार को जब वह अपने इलाके में होंगे, तो इन समस्याएं भी उनके सामने उठेगी।

नई टिहरी। शिक्षा मंत्री, मंत्री प्रसाद के गृह क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। हालात यह है, कि छात्रों की सुविधा के लिए खोले गए चार उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है। जिससे छात्रों को पढ़ाई के लिए 14 किमी तक पैदल नापना पड़ रहा है। यही नहीं 40 प्राथमिक स्कूलों के छात्रों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है।
जिले का दूरस्थ क्षेत्र भिलंगना प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। प्रखंड के 59 उच्च प्राथमिक स्कूलों में जहां कई स्कूलों में मानकों के अनुरूप शिक्षक नहीं हैं। चार स्कूल ऐसे हैं, जहां व्यवस्था पर भेजे गए शिक्षक भी एक वर्ष भी नहीं टिक पाए। जिससे स्कूल बंद हैं। शिक्षकविहीन उच्च प्राथमिक स्कूल गंगी में तो आठ वर्षों से शिक्षक नहीं है, छात्र 14 किमी पैदल घुत्तू जाते हैं। जखाणा में भी दो वर्ष से स्कूल बंद है। भिगुन चार वर्ष और चकरेड़ा में दो वर्ष से स्कूल बंद हैं। 252 बेसिक स्कूलों में 40 में पानी नहीं है। थाती, ठेला, गेंवली और जखोना जैसे स्कूलों में तो पानी न होने से मध्याह्न भोजन बनाने के लिए भी छात्रों को स्वयं ही व्यवस्था करनी पड़ती है।

कोट-
इस समय शिक्षकों के तबादले हो रहे हैं। उसमें उन स्कूलों में शिक्षक भेजने की प्राथमिकता है, जहां शिक्षक नहीं हैं। व्यवस्था नहीं बनी तो समायोजन कर शिक्षक भेजे जाएंगे। जिन प्राथमिक स्कूलों में पानी नहीं है, वहां जल्द व्यवस्था कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। -बीएस रावत, जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) टिहरी।

जगदीशिला डोली बूढ़ाकेदार पहुंची
घनसाली (टिहरी)। विश्वनाथ जगदीशिला डोली रुद्रप्रयाग भ्रमण के बाद भिलंगना प्रखंड में पहुंची। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने डोली का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। बूढाकेदार में रत्रि विश्राम के दौरान भव्य जागरण का आयोजन किया गया।
पेयजल एवं शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में विश्वनाथ जगदीशिला यात्रा शुक्रवार को जखोली से भिलंगना पहुंची। इस बीच डोली का चिरबटिया, नैलचामी, घनसाली, आरगढ़ आदि क्षेत्रों में भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डोली के दर्शन कर मन्नतें मांगी। यात्रा का रात्रि विश्राम बूढाकेदार में होगा, जहां बूढाकेदार मंदिर में रात्रि जागरण किया जाएगा। बताया गया कि शनिवार को डोली बूढाकेदार से विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए रात्रि विश्राम के लिए घनसाली पहुंचेगी। इस दौरान पेयजल एवं शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ग्रामीणों की समस्या से भी रूबरू हुए। डोली यात्रा में भरत सिंह, रूप सिंह, ललिता प्रसाद, सुरेश सरताज, कुंवर सिंह और आनंद व्यास आदि शामिल थे।

Related posts