
ऊना। जिला पुलिस ने अंब उपमंडल के तहत भैरा गांव से एक उद्घोषित अपराधी को दबोचने में सफलता हासिल की है। उक्त आरोपी को 26 नवंबर 2011 को अदालत की ओर से उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्घोषित अपराधी राकेश सिंह निवासी भैरा को उसके घर के पास से ही पकड़ने में ही सफलता हासिल की है। पीओ सैल के इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि राकेश सिंह वर्ष 2001 में ऊना में हुई एक सड़क दुर्घटना के मामले में आरोपी बनाया गया था। इसके चलते आईपीसी की धारा 279, 227, 338 एवं 201 के तहत मामला दर्ज कर उसे नामजद किया गया था। उन्हाेंने बताया कि 26 नंबवर 2011 को अदालत ने इसे भगौड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस को कई बार अपराधी के बारे में सूचना मिली कि यह जिले के आसपास ही है, लेकिन राकेश पुलिस थाने में हाजिर होने की बात कह कर क्षेत्र से बाहर भाग जाता था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्टेट सीआईडी को सूचना मिली कि अपराधी अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने गांव भैरा में दबिश देते हुए उसे घर के पास काबू करने में सफलता हासिल की। एसपी केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।