
भावानगर (किन्नौर)। भावानगर स्थित एक दुकान से चोर करीब 34 हजार रुपये के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर गए। घटना का पता उस समय लगा जब दुकानदार सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा। उसने देखा की दुकान का शटर खुला हुआ है। दुकान में देखा तो वहां से नोकिया के आठ फोन गायब थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए अपने बयान में दुकान के मालिक त्रिलोक चंद ने बताया कि दुकान से आठ नए मोबाइल और एक उनका अपना मोबाइल चोर ले उड़े हैं। इनकी कीमत करीब 34 हजार रुपये के करीब है। त्रिलोक की शिकायत पर भावानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
भावानगर थाना के प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने साफ किया कि दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।