
खास बातें
DNPA Digital Media Conference 2023 & First DNPA Digital Impact Awards: डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन के डिजिटल कॉन्क्लेव की शुरुआत दिल्ली में हो चुकी है। शाम को डीएनपीए डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
लाइव अपडेट
LIVE DNPA Conference 2023: आस्ट्रेलिया के पूर्व मंत्री फ्लेचर बोले- भारत सरकार ने लोगों को किया डिजिटल लिटरेट
इस एक दिवसीय सम्मेलन में दुनियाभर से विशेषज्ञ, भारतीय डिजिटल मीडिया क्षेत्र के दिग्गज और अन्य साझेदार हिस्सा ले रहे हैं। शाम को पहले डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे। निर्णायक मंडल ने जिन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को अवॉर्ड के लिए चुना है, उनमें केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का कोविन एप, ई-गवर्नेंस पोर्टल और जीएसटी पोर्टल प्रमुख है।
केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर देंगे मुख्य संबोधन
शाम को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर का विशेष संबोधन होगा।
डिजिटल न्यूज ईकोसिस्टम को प्रमोट करना हमारा मकसद: डीएनपीए चेयरमैन
डीएनपीए के चेयरमैन ने कहा, ‘डिजिटल न्यूज, पब्लिशर्स और असोसिएशंस डिजिटल मीडिया की ग्रोथ को बढ़ावा देने और देश में डिजिटल न्यूज का ईकोसिस्टम बनाने के लिए हैं। हमारा मानना है कि वैरिफाइड न्यूज ईकोसिस्टम हमारे लोकतंत्र का मूलभूत अधिकार है। ऐसे में हमें अपना पूरा प्रयास इस ईकोसिस्टम को विकसित करने में लगाना चाहिए। डीएनपीए को बनाने का सिर्फ एक ही मकसद है। वह यह है कि डिजिटल न्यूज ईकोसिस्टम को प्रमोट किया जाए। इसकी मदद से वैरिफाइड न्यूज कल्चर को प्रमोट किया जाए। साथ ही, फेक न्यूज के खिलाफ खुलकर जंग लड़ी जा सके।’
उन्होंने कहा, ‘हम कंसल्टेशन पेपर्स के माध्यम से लगातार अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। वहीं, इस ईकोसिस्टम के लिए हम लगातार कंस्ट्रक्टिव प्लेटफॉर्म मुहैया करा रहे हैं। बतौर डीएनपीए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अपने नैतिक मूल्यों से हम कभी समझौता नहीं कर सकते हैं। पत्रकारिता हमारे संस्थानों का असली मकसद है और हम लगातार इसी दिशा में काम करना चाहते हैं। यह हमारी खुशकिस्मती है कि हम इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और हमें अपने जैसे लाखों-करोड़ों लोगों को शिक्षित करने की ताकत मिली है।’
तन्मय माहेश्वरी ने कहा, ‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सिर्फ डिजिटल ईकोसिस्टम की रक्षा ही न करें, बल्कि प्रिंट और टेलीविजन ईकोसिस्टम की तरह डिजिटल को भी बढ़ावा दें। इसी वजह से डीएनपीए का जन्म हुआ। इसका मकसद डिजिटल इनोवेशन करना है, जिससे नए अंदाज में देश का निर्माण किया जा सके। डिजिटल इंडिया को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से हम सभी भली-भांति परिचित हैं। आप सभी के सहयोग और प्यार के बिना इस तरह का कार्यक्रम करना असंभव है।’
‘कोरोना काल के दौरान डिजिटल लोगों के लिए पहली पसंद बना’
बिजनेस वर्ल्ड और एक्सचेंज फॉर मीडिया के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बतरा ने कहा, ‘पिछले तीन साल में कोरोना काल के दौरान डिजिटल आम लोगों के लिए पहली पसंद बना। इसने यह सुनिश्चित किया कि लोगों तक अच्छा कंटेंट पहुंचे, चाहे वह टेक्स्ट फॉर्म में हो और ऑडियो या वीडियो फॉर्मेट में। एलन मस्क भी कह चुके हैं भारत जैसा दुनिया में कोई दूसरा देश नहीं है। कोरोना काल में प्रिंट मीडिया ने भी कई चुनौतियों का सामना किया। इनमें सबसे प्रमुख चुनौती न्यूज प्रिंट की लागत में इजाफा होना है। हालांकि, रेवेन्यू के मामले में कोई दिक्कत नहीं हुई, क्योंकि पिछले 12-15 महीने के दौरान रेवेन्यू लगातार बढ़ा है।’
उन्होंने कहा, ‘प्रिंट के रेवेन्यू में इजाफा हुआ है। डिजिटल के रेवेन्यू में भी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, टीवी का रेवेन्यू भी बढ़ा है। भारत का हाल दूसरे देशों जैसा नहीं है। यहां हर चीज में ग्रोथ हुई है। अखबारों के पाठकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अखबार आज भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स जैसे न्यूजपेपर, एबीपी जैसे टीवी ब्रॉडकास्ट लगातार अच्छा कर रहे हैं। वहीं, डिजिटल के मामले में हिंदुस्तान टाइम्स काफी अच्छा कर रहा है। डीएनपीए का मकसद डिजिटल पब्लिशर्स को आगे बढ़ने में मदद करना है, जिससे वे सही नीति तैयार कर सकें। आज की यह कॉन्फ्रेंस इस दिशा में छोटा-सा कदम है। मुझे उम्मीद है कि डीएनपीए कॉन्फ्रेंस हर साल बेहद बड़े स्तर पर आयोजित की जाएगी।’
डॉ. अनुराग बतरा ने कहा, ‘इस साल डीएनपीए के तहत ई-फोरम की शुरुआत की जा रही है। साथ ही, डिजिटल गवर्नेंस अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। अलग-अलग कैटिगरी में इन अवॉर्ड्स के विजेताओं का एलान आज शाम किया जाएगा, जिसका फैसला जूरी मेंबर्स करेंगे।’
डीएनपीए क्या है?
डीएनपीए दिल्ली स्थित संगठन है। देश के 17 अग्रणी समाचार प्रकाशकों की डिजिटल इकाइयां इस संगठन का हिस्सा हैं। यह संगठन ऐसा निष्पक्ष निकाय है, जो डिजिटल परिवेश में समाचार संगठनों और बड़ी टेक कंपनियों के बीच समानता और निष्पक्षता को बढ़ावा देता है।
इन आठ श्रेणियों में दिए जाएंगे डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स
डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स का उद्देश्य डिजिटल प्रौद्योगिकी में होने वाले ऐसे नवाचार को प्रोत्साहित करना है, जिससे नागरिकों का जीवन बेहतर होता हो और राष्ट्र निर्माण को बढ़ावा मिलता हो। ‘एक्सचेंज फॉर मीडिया – डीएनपीए इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2023’ के माध्यम से ऐसे आधुनिक डिजिटल प्रयासों को सम्मानित किया गया है, जिनके जरिए नागरिकों को अलग-अलग क्षेत्रों में त्वरित सेवाएं मिल रही हैं। इन आठ श्रेणियों में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
1. दीक्षा
DIKSHA नॉलेज को साझा करने के लिए बनी डिजिटल अधोसरंचना है। इसे मानव संसाधन विकास और शिक्षा के उद्देश्य से डिजिटल माध्यम के श्रेष्ठ इस्तेमाल के लिए चुना गया है। यह प्लेटफॉर्म शिक्षा मंत्रालय के NCERT के तहत काम करता है।
2. कोविन एप
Co-WIN देश में टीकाकरण मुहिम के पीछे की डिजिटल बुनियाद है। इसे स्वास्थ्य सेवाओं के उद्देश्य से डिजिटल मीडिया के श्रेष्ठ इस्तेमाल के लिए चुना गया है। यह एप स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन संचालित होता है।
3. प्रधानमंत्री जनधन योजना
यह वित्तीय समावेश की दिशा में बड़ा बदलाव लाने वाली योजना है। इसे वित्तीय सुधारों के उद्देश्य से डिजिटल मीडिया के श्रेष्ठ इस्तेमाल के लिए चुना गया है। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के तहत यह योजना संचालित होती है।
4. कैम्पा
CAMPA ई-ग्रीन वॉच पोर्टल है। इसे टिकाऊ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से डिजिटल मीडिया के श्रेष्ठ इस्तेमाल के लिए चुना गया है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत यह पोर्टल काम करता है।
5. ई-गवर्नेंस पोर्टल
यह राष्ट्रीय पोर्टल है, जो सरकार की तरफ से इलेक्ट्रॉनिकली दी जाने वाली सूचना और सेवाओं तक सिंगल विंडो एक्सेस मुहैया कराता है। इसे ईज ऑफ बिजनेस के उद्देश्य से डिजिटल मीडिया के श्रेष्ठ इस्तेमाल के लिए चुना गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत यह पोर्टल काम करता है।
6A. जीएसटी पोर्टल
6B. एक देश, एक राशन कार्ड योजना
जीएसटी पोर्टल वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के तहत काम करता है। एक देश, एक राशन कार्ड योजना उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन काम करती है। इन दोनों को शासन और प्रशासनिक सुधारों के उद्देश्य से डिजिटल मीडिया के श्रेष्ठ इस्तेमाल के लिए चुना गया है।
7A. पोषण ट्रैकर एप
7B. हिम्मत प्लस एप
इन दोनों एप को महिला और बाल कल्याण के सुधारों के उद्देश्य से डिजिटल मीडिया के श्रेष्ठ इस्तेमाल के लिए चुना गया है। पोषण ट्रैकर एप महिला और बाल विकास मंत्रालय और हिम्मत एप दिल्ली पुलिस के अधीन काम करता है।
8. डिजिलॉकर
डिजिलॉकर को ईज ऑफ लिविंग के उद्देश्य से डिजिटल मीडिया के श्रेष्ठ इस्तेमाल के लिए चुना गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत यह पोर्टल काम करता है।