इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज आरोप लगाया कि नई दिल्ली में उसके एक राजनयिक और उसके चालक पर लोगों के एक समूह ने हमला किया। इस्लामाबाद ने भारत सरकार से इस मामले की जांच करने की मांग भी की।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘ नई दिल्ली में आज शाम पाकिस्तान उच्चायोग के एक राजनयिक और एक अधिकारी के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। उन पर लोगों के एक समूह ने हमला किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भारत सरकार के समक्ष इस बारे में विरोध दर्ज करा दिया गया है तथा मामले की जांच करने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।’’
प्रवक्ता ने बताया कि राजनयिक और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गए है और उन्हें चिकित्सकीय उपचार मुहैया कराया गया है। प्रवक्ता के अनुसार, जिन पर हमला हुआ वह प्रथम सचिव और उनका चालक हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस के समक्ष प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।