कुल्लू। सीनियर सेकेंडरी स्कूल भारत-भारती ढालपुर में शनिवार को समारोह का आयोजन किया है। इस दौरान 2013-14 के लिए स्टूडेंट काउंसिल का गठन भी किया गया। इसमें नौवीं कक्षा से हाउस लीडर चुने गए। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के तहत हाबी क्लब का चयन किया गया। स्कूल के काउंसिल के 35 सदस्यों को प्रतिमा शर्मा ने शपथ दिलाई।
राहुल ठाकुर को हेड ब्वॉयज और दीपांजली कूपर को हैड गर्ल्स चुना गया। गांधी हाउस के इंचार्ज का जिम्मा पूनम तथा श्वेता राय को सौंपा है। हाउस कैप्टन कोमल, निशांत, उप कैप्टन शालिनी और इंद्रजीत, हाउस लीडर नंदिता, अंकुश ठाकुर, सुप्रीती तथा खेमचंद का चयन किया है। नेहरू हाउस में इंचार्ज इंर्चाज शीतल शर्मा और प्रीती शर्मा, हाउस कैप्टन मृदुल शिवेंद्र, उप कैप्टन मोनिका और पूर्वा शर्मा, हाउस लीडर के लिए विद्या, विनय सोनी, रूबा और मोहित।
पेटल हाउस के प्रभारी हिमानी शर्मा तथा उर्वशी सूद, हाउस कैप्टन प्रांजली और सुरेंद्र, उप कैप्टन भुवनेश्वरी तथा शीतल, हाउस लीडर साहिल ठाकुर, नेहा ठाकुर, स्नेहा तथा भीष्म। लक्ष्मी बाई हाउस के प्रभारी उपासना वैद्य और सुनीता ठाकुर, हाउस कैप्टन सुनिधि और शुभम, उप कैप्टन अंकित तथा हिमानी चुने गए। हाउस लीडर के लिए श्वेता, साहिल पॉल, सोनाली और उत्कर्ष का चयन हुआ है। इसके अलावा होबी क्लब में प्राची शर्मा, विवेक, समृति ठुकराल, निशांत और प्रांजलि को कैप्टन बनाया है।