भाजपा ने की ननखड़ी की अनदेखी : सिंघी

रामपुर बुशहर। पूर्व मंत्री सिंघी राम ने ननखड़ी ब्लाक में चुनाव प्रचार जारी रखते हुए शनिवार को यहां के कई गांवों का दौरा किया और प्रतिभा सिंह के लिए वोट मांगे। उन्होंने शीला, अड्डू, जवाल्डा, ननखड़ी, पूनन, कुंगलबाल्टी, देई, खमाडी आदि क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया।
गांव-गांव चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने इस ब्लाक की जमकर अनदेखी की। वर्ष 2007 में करोड़ों रुपये का बजट स्वीकृत कराने के बावजूद भाजपा की सरकार टिक्कर खमाडी मुख्य सड़क की दशा नहीं सुधार पाई। पूर्व सरकार की नाकामी की वजह से आज यहां के लोगों को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार उपचुनाव की समाप्ति के बाद इस दिशा में ठोस पहल करेगी। विधानसभा चुनाव में वोट हासिल करने को भाजपा ने चुनावी वर्ष में यहां कालेज खोला, मगर इसमें न तो शिक्षकों की व्यवस्था की और न ही अन्य आधारभूत सुविधाएं जुटाई गईं। इससे आज तक बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। चुनाव प्रचार में पूर्व मंत्री के साथ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष डीडी ठाकुर, ननखड़ी प्रधान देवेंद्र ठाकुर, शाकला बड़ोग प्रधान दिनेश ठाकुर, मस्तराम खूंद, विजय मेहता, कौशल्या श्याम, शशिकला, मेलाराम मेहता, चंद्र सिंह, संगत राम चौहान, बलवीर चौहान, केदार चौहान, नरोत्तम, बृजलाल, नंदलाल और संजीव खूंद आदि शामिल रहे।

Related posts