मैहतपुर (ऊना)। शनिवार को हुई भारी बारिश के चलते एशिया के सबसे बड़े भाखड़ा बांध लबालब भर गया है। दिन भर हुई बारिश के कारण एक ही दिन में भाखड़ा डैम में 48 हजार क्यूसिक पानी आया है। शनिवार को भाखड़ा बांध का जलस्तर 1591.29 फुट दर्ज किया गया। भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के मुख्य अभियंता एके बाली ने इस बात की पुष्टि की है। प्री मानसून के चलते शनिवार को दिन भर हुई झमाझम बारिश के कारण बांध का जलस्तर एकाएक बढ़ गया है। हालांकि अभी भी सामान्य से नीचे है। बांध का सामान्य जलस्तर 1680 फुट रहता है। बांध में इस समय 48200 क्यूसिक पानी आ रहा है और 39612 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। इनमें नंगल नहर में 12350 क्यूसिक, आनंदपुर साहिब नहर के लिए 10110 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। बभौर साहिब झील में 15550 क्यूसिक पानी छोड़े जाने के कारण बभौर साहिब झील को लबालब भर गई है। भाखड़ा बांध में पिछले साल इन दिनों 1530 फुट पानी था, जो अब बढ़ गया है। सूत्रों ने बताया कि गरमी बढ़ने से बांध के पानी में लगातार इजाफा होता है। पिछले कई दिनों से झुलसा देने वाली गरमी के चलते बभौर साहिब झील का जलस्तर काफी कम हो गया था] क्योंकि भाखड़ा बांध से पानी की कम आमद का इस पर सीधा असर पड़ता है। बांध में पानी कम आने के कारण ही पिछले दिनों सिंचाई के लिए छोड़े जाने वाले गेट तक बंद कर दिए गए थे। इस कारण बभौर साहिब समेत नंगल पंजाब की दोनों नहरों में पानी घट गया था। सूत्रों ने बताया कि पिछले 15 से 20 सालों में ऐसा पहली दफा हुआ था, जब पानी से लबालब भरी रहने वाली सतलुज बभौर साहिब झील सूखने के कगार पर तक आ गई थी, लेकिन शनिवार को दिन भर हुई झमाझम बारिश से झील का पानी अचानक बढ़ गया। हिमाचल में बारिश होने से भाखड़ा डैम को आने वाला पानी हिमाचल के कैचमैंट एरिया में से औसतन बढ़ा है। हालांकि अभी प्री मानसून की बारिश हुई है, लिहाजा इस बार अच्छी बरसात होने की उम्मीद लगाई गई है। सूत्रों ने बताया है कि कैचमैंट एरिया से पानी बढ़ने से बभौर साहिब समेत दूसरी नहरों में भी जलस्तर बढ़ जाता है। उधर, बीबीएमबी के मुख्य अभियंता एके बाली ने कहा कि बभौर साहिब समेत पंजाब की नहरों में भी शनिवार को हुई भारी बारिश से जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है।
Related posts
-
ऊना से महाकुम्भ के लिए कल रवाना होगी विशेष ट्रेन, ऐसी और स्लीपर कोच फुल, जानिए पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार से ऊना से विशेष ट्रेन चलेगी। महाकुंभ जाने के लिए लोगों... -
बकरी के दूध से तैयार घी मिलेगा 1800 रूपये प्रति किलो, मिल्कफेड के सभी केंद्रों पर बिक्री के लिए रहेगा उपलब्ध
प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर बकरी के दूध का घी दिवाली से मिल्कफेड के सभी केंद्रों... -
प्रदेश सरकार के माध्यम से पांच युवाओ को विदेश में मिला नौकरी का अवसर
सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी...