रुड़की। एक महिला ने अपने भाई पर फर्जी दस्तावेज के जरिए ताऊ की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कनखल के कृष्णानगर निवासी सरला ने गंगनहर पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रामनगर में उसके ताऊ शोभाराम का मकान और अन्य संपत्ति है। कई साल पहले उसके ताऊ की मौत हो गई थी। उनके ताऊ के कोई बच्चा नहीं था। उसकी ताई ने भी किसी बच्चे को गोद नहीं लिया था। 1993 में ताई की भी मौत हो गई। उनका कोई वारिस नहीं था। लेकिन गली नंबर 10 रामनगर गंगनहर कोतवाली निवासी सरला के भाई श्यामसुंदर ने फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए। जिसमें श्याम सुंदर ने खुद को शोभाराम का दत्तक पुत्र दर्शाते हुए संपत्ति पर कब्जा कर लिया। सरला ने श्यामसुंदर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए गंगनहर कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की। गंगनहर कोतवाली प्रभारी डीएस भंडारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी श्यामसुंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।