
लठियाणी (ऊना)। उपमंडल बंगाणा में युवाओं को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर एक ठग कथित रूप से तीस लाख रुपये इकट्ठे कर फरार हो गया। पीड़ित युवा ननावीं, थानाकलां, खुरवाईं और जोगीपंगा के हैं। पुलिस को दिए शिकायत पत्र में पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि ठग शख्स थानाकलां में करीब छह माह से अपनी एक मुंह बोली बहन के घर आ-जा रह रहा था। आरोपी व्यक्ति खुद को कोलकाता का रहने वाला बताता था। पीड़ितों का आरोप है कि उसने रेलवे पुलिस का पहचान पत्र दिखाकर कहा कि वह रेलवे में उच्च अधिकारी है। अपनी पहचान के बलबूते पर वह अन्य राज्यों के युवक और युवतियों को भर्ती करवा चुका है। आरोपी ने अपने झूठे रसूख से उनको इस कद्र जाल में फंसाया कि अभिभावक अपने बच्चों को भर्ती करवाने के लिए लाखों रुपये एडवांस में देने लग गए। कइयों ने तो तीन-तीन लाख रुपये दो युवकों को भर्ती करवाने के लिए आरोपी के पास जमा करवा दिए। कइयों ने अपने बच्चों को भर्ती करवाने के लिए सहकारी सभाओं से एक-एक लाख रुपये कर्ज लेकर आरोपी शख्स को दे रखे हैं। दावा किया कि शख्स क्षेत्र के युवाओं को कई बार रेलवे में भर्ती करवाने के नाम पर दूसरे राज्यों का दौरा भी करवा चुका है। इस कथित फर्जीवाड़े में एक दर्जन लोग करीब तीस लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए हैं।
कुछ लोगों ने इस संबंध में एसपी ऊना से शिकायत भी की है। कइयों ने बंगाणा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी बंगाणा महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि इस संबंध में शिकायत पत्र मिला है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है।