
धौलाकुआं (सिरमौर)। कुंडियों पंचायत के अजोयवाला गांव में भद्रकाली मंदिर से लेकर कुंडियों मंदिर तक एक कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद कथा वाचक प्रकाशानंद महाराज ने भागवत कथा का प्रवचन किया। इस मंदिर में सत्यानंद महाराज के सौजन्य से हर साल भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। स्थानीय निवासी सुरेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार 13 तारीख तक अवतारों की कथा का प्रवचन किया जाएगा। 14 अप्रैल तक प्रवचन जारी रहेंगे।
उन्हाेंने बताया कि 15 अप्रैल को कथा महोत्सव के दौरान नंद महोत्सव आयोजित होगा। 16 अप्रैल को गोवर्धन पूजा की जाएगी। जबकि 17 अप्रैल को दिव्य महाराज का रूकमणी संघ विवाह होगा। भागवत कथा के मौके पर 19 अप्रैल को पूर्णाहुति तथा 20 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस आयोजन में कुंडियों, अजोयवाला, बायंकुआं, खारा, टोका तथा बद्रीनगर पांवटा सहित कई अन्य इलाके के श्रद्धालु भाग लेंगे।
आयोजन में पूर्व प्रधान बलबीर सिंह, सतविंद्र सिंह, रमेश कुमार, बुद्धराम, रामेश्वर चौधरी, राजेंद्र चौहान, ओमप्रकाश, शशिपाल, श्यामलाल, कर्म सिंह सहित कई अन्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं।