राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मांग की है कि राज्य के बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी मामले में बरामद 152 सीडियों में जिन लोगों के नाम हैं वे उजागर किए जाएं। राजे आज नागौर शहर तथा जिले केजायल तहसील में सुराज संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भंवरी मामले में एक सीडी की तो जांच की गई जबकि शेष सीडिया कहां चली गईं।
इसका किसी को पता नहीं। उन्होंने कहा कि उन सभी सीडियों की भी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने राज्य की राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार ने अपने कार्यकाल में किसी को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से डराने की कोशिश की तो किसी को पुलिस से भयभीत किया हैं।