भंडारे के लिए अनुमति जरूरी

सोलन। शूलिनी मेले में भंडारे का आयोजन करने वालों को प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। अन्यथा वे भंडारे में सेवादान नहीं कर पाएंगे। मेला कमेटी ने यह शर्त रखते हुए 19 जून से पूर्व भंडारे के लिए समाज सेवकों और अन्नदाताओं को 19 जून से पूर्व भंडारा लगाने के लिए उपमंडलाधिकारी (ना) सोलन से अनुमति पत्र प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है।
इस संबंध में एसडीएम सोलन टशी संडूप ने बताया कि मेले के दौरान मेला समिति ने लंगर कर्ताओं को सुव्यवस्थित तरीके से लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। नतीजतन खाद्य पद्वार्थों का किसी प्रकार से अनादर न हो। उन्होंने सभी भंडारा आयोजित करने वालों से अपील की है कि वे अलग-अलग व खुली जगहों पर ही लंगर लगाएं। उन्होंने भंडारा कर्ताओं को अपने स्टॉल के आगे चार स्वयं सेवक तथा साथ में कूड़ादान रखने का भी आग्रह किया, जो सफाई व्यवस्था रखने में आम जनता का सहयोग करेंगे।

मिलेंगे विशेष जैकेट
मेला समिति स्वयं सेवकों और स्वैच्छिक रूप से कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठनों के व्यक्तियों को विशेष जैकेट उपलब्ध करवाए जाएंगे, जो मेले के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में अपना योगदान देंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता
सोलन। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं। विधायक और मंत्री धनी राम शांडिल ने एसपी सोलन को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। मेले के दौरान पुलिस साधारण लिबास में भी चप्पे-चप्पे में तैनात रहेगी।

21 से शुरू होगा मेला
राज्य स्तरीय शूलिनी मेला 21 जून से लेकर 23 जून तक चलेगा। मुख्य अतिथि को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं कलाकारों की लिस्ट भी अभी फाइनल होना बाकी है। हर साल सोलन में शूलिनी मेला धूमधाम से मनाया जाता है।

Related posts