ब्यास में कोलकाता पुलिस का जवान बहा

मंडी। जिला मुख्यालय के नजदीक विंद्रावणी में हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी के नीचे ब्यास नदी में नहा रहे कोलकाता पुलिस का एक जवान बह गया। कोलकाता पुलिस में तैनात एसएआई फ्रांसिस पीयूष मिंज (40) अपने दोस्तों के साथ भ्रमण पर आए थे। शुक्रवार को मिंज अपनेसहयोगी सुरजीत गुप्ता, पीके राय तथा गौतम मंडल के साथ ब्यास नदी में नहाने गए थे। मिंज के तीनाें दोस्त ब्यास नदी के किनारे नहाने लगे जबकि मिंज ब्यास की जलधारा के बीच में चला गया। देखते ही देखते वह जलधारा में बह गया। फ्रांसिस को ब्यास की जलधारा में डूबतेे हुए उसके दोस्तों ने देखा तो शोर मचाया। इसकी सूचना सदर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर पुलिस प्रभारी प्रकाश चंद अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जलधारा में मिंज की तलाश की। समाचार लिखे जाने तक ब्यास नदी में फ्रांसिस का कोई पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फ्रांसिस पीयूष मिंज की पहचान 50/2/1 भैरव दता लेन डाकघर सालिका, पुलिस स्टेशन गोलाबारी जिला हावड़ा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक आरएस नेगी ने बताया कि पुलिस जवान की तलाशी कर रही है।

Related posts