बौड़ी-धूराफाट पेयजल योजना आठ दिन से ठप

बागेश्वर। बौड़ी-धूराफाट पेयजल योजना का पंप खराब होने से गत आठ दिन से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीण 200 रुपये देकर खच्चरों के जरिए पानी भरा रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है। जिन घरों में मांगलिक कार्य हो रहे हैं।
बौड़ी के उप प्रधान कुंदन सिंह रावत ने बताया कि बौड़ी-धूराफाट पेजयल योजना से आठ दिन से पानी नहीं मिल रहा है। वह 200 रुपये खर्च कर खच्चरों के जरिए ढाई किमी दूर से पानी मंगा रहे हैं। योजना प्रभावित होने से रैखोली, बौड़ी, सिया, तरमोली, पाना, असों, सिमतोली, कभड़ा, बोहाला, चौंरा, नंदीगांव आदि गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। लोग गधेरों का पानी पीने को मजबूर हैं। श्री रावत ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को उठानी पड़ रही है। जिन घरों में मांगलिक कार्य संपन्न हो रहे हैं। चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। चेतावनी देने वालों में ग्राम प्रधान मोहन सिंह रावत, गणेश सिंह, कुंदन सिंह, गोपाल सिंह, नंदन सिंह आदि शामिल हैं। इधर जल संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार पंप का स्टार्टर खराब हो गया है। जिसे ठीक करने के लिए काशीपुर से कारीगर बुलाया गया है। शीघ्र आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

Related posts