खेल की दुनिया में नाम कमाने वाला खिलाड़ी अपराध की दुनिया में कैसा पहुंचा। अपराध के दलदल में फंसकर युवा खिलाड़ी अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। यह कहानी हरियाणा के सोनीपत के कुख्यात सचिन उर्फ संचित उर्फ बॉक्सर की है।
चार जिलों में दर्ज मुकदमों में नाजमद रहे गांव बुटाना निवासी कुख्यात सचिन उर्फ संचित उर्फ बॉक्सर को अवैध डोगा बंदूक व दो कारतूस सहित क्राइम यूनिट सेक्टर-27 की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को टीम ने खेलकूद स्कूल, राई के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने करीब 10 दिन पहले अपने गांव के सरपंच पर फायरिंग करना कबूल किया है। आरोपी ने जींद के गांव खरक रामजी स्थित निराकार ज्योति मंदिर के महंत सुखबीर दास से 20 लाख की रंगदारी भी मांगी थी।
एसीपी राजपाल सिंह ने बताया कि क्राइम यूनिट सेक्टर-27 की टीम प्रभारी अनिल पवार के नेतृत्व में देर रात ऑपरेशन आक्रमण के तहत राई खेलकूद स्कूल के पास गश्त कर रही थी। टीम ने सूचना के आधार पर गांव बुटाना निवासी सचिन उर्फ संचित उर्फ बॉक्सर को डोग बंदूक और दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ राई थाना में अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि उसने 10 दिन पहले अपने गांव के सरपंच पर फायरिंग की थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसे अदालत में पेश किया जाएगा।