बैंक मैनेजर के घर लाखों की चोरी

हल्द्वानी। चोरों ने एक मकान की खिड़की तोड़कर बैंक मैनेजर के घर से लाखों का माल चोरी कर लिया। बदमाश वहां से करीब 20 तोला सोना और 20 हजार सहित कुछ घरेलू सामान ले गए। हैरानी की बात ये है कि घटना के वक्त बगल के कमरे और छत में घर से सदस्य सो रहे थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना मंडी चौकी के गोरापड़ाव क्षेत्र की है।
देवलचौड़ निवासी जगदीश पटालनी यूनियन बैंक रुद्रपुर ब्रांच में मैनेजर हैं। उनका छोटा भाई रमेश पटालनी मैक्स इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर। शनिवार को दोनों भाई गोरापड़ाव स्थित अपने पैतृक आवास पर परिवार सहित चले गए थे। रविवार रात जब उनमें से कुछ लोग घर के अंदर और कुछ छत पर सो रहे थे तो चोर उनके घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। वहां एक कमरे में आलमारी में रखा करीब 20 तोला सोना, 20 हजार की नगदी, एक लैपटॉप और एक डिजिटल कैमरा चोर ले गए। सुबह जब लोग उठे तो चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर मंडी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि जिस कमरे में चोरी हुई उसके बगल वाले कमरे में उस वक्त घर का एक सदस्य सो रहा था। लेकिर पंखे और कूलर की वजह से चोरों की आवाज उसे नहीं आई।

जगदीश पटालनी बैंक में मैनेजर हैं। उन्होंने बैंक में एक लॉकर लिया हुआ है। जिसमें वे परिवार के सारे जेवर रखते हैं। लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्हें किसी रिश्तेदार की शादी में जाना था।जिसके लिए जेवर निकाले थे। शादी निपटाने के बाद शनिवार को वे वापस आए। संडे की वजह से बैंक बंद था। इस कारण उन्होंने सोमवार को जेवर लॉकर में रखने जाना था। लेकिन उससे पहले जेवर चोर ले उड़े।

घटना के बाद पुलिस मुस्तैद हो गई है। सीओ लोकजीत सिंह खुद बाहरी सुनसान इलाकों में रात्रि गश्त करेंगे। सीओ लोकजीत सिंह ने बताया कि ऐसे इलाकों में रहने वाले लोग थोड़ा सतर्कता बरते। कोई भी संदिग्ध गतिविधि आसपास हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जहां तक हो सके घरों के अंदर ही सोएं। उन्होंने बताया कि जहां चोरी हुई वह सुनसान जगह है। पुलिस ने आसपास के गांवों के प्रधानों से पुलिस ने मीटिंग की। जिसमें तय हुआ कि चोरियां रोकने को पब्लिक की मदद ली जाएगी। पुलिस के अलावा स्थानीय लोग भी टोलियां बनाकर रात्रि गश्त करेंगे। सीओ के अनुसार इस घटना में कच्छा बनियानधारी गिरोह का हाथ हो सकता है।
इसे महज इत्तेफाक समझें या कुछ और कि पिछले तीन माह में चोरी की जितनी भी बड़ी घटनाएं हुई उनमें से पांच बैंक मैनेजर थे। चोरों ने बैंक मैनेजरों के घरों में सेंध मारी और मोटा माल वहां से ले गए। हैरानी की बात है कि रविवार रात गोरापड़ाव में जिस मकान में चोर घुसे वहां बैंक मैनेजर रहते नहीं थे। बल्कि एक दो दिन पहले ही रहने आए थे। फिर भी चोरों को उनके पास माल होने का पता कैसे लगा।

Related posts