बैंक कर्मचारी चुनाव पर घमासान शुरू

कुल्लू। कांगड़ा बैंक कर्मचारी संघ के 16 जून को होने वाले चुनाव को लेकर कर्मचारी राजनीति गरमा उठी है। कांगड़ा बैंक कर्मचारी संघ के 1891 सदस्यों में से सबसे अधिक 600 सदस्य कांगड़ा जिले से हैं। इसके अलावा सभी नेताओं की नजर कुल्लू जिले पर भी है। कुल्लू जिले में करीब 110 वोटर हैं। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सात, महासचिव पद के लिए 3, संयुक्त सचिव पद के लिए 5 और उपाध्यक्ष के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में हैं।
शुक्रवार को महासचिव पद के दावेदार विशाल महाजन और संयुक्त पद के दावेदार कुल्लू के बड़ा भुंतर में तैनात दामोदर सिंह ने यूनियन के सदस्यों से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में विशाल महाजन ने कहा कि वे कर्मचारियों को सुविधाएं प्रदान करवाने और उनके हकों की लड़ाई के लिए चुनावी मैदान में कूदे हैं। विशाल महाजन ने कहा कि उनका प्रमुख चुनावी मुद्दा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की प्रमोशन के लिए अलग टेस्ट करवाने, कर्मचारियों को पेंशन दिलाने, मेडिकल रिवर्समेंट दिलाना, हर कैडर को समय पर प्रमोशन दिलाने और कर्मचारियों को एलटीसीए सुविधा मुहैया करवाना है। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम सिंह पाल, दविंद्र धीमान और सुभाष ठाकुर मौजूद रहे।

Related posts