बेरीनाग। समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष नारायण राम आर्य ने कहा कि उन्होंने एक साल के कार्यकाल में बेरीनाग के लिए लिफ्ट पेयजल योजना समेत विधानसभा क्षेत्र की 80 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत कराई हैं।
पत्रकारों से बातचीत में आर्य ने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक ने एक भी काम भी नहीं कराया। कहा कि गोरघटिया बेरीनाग लिफ्ट पेयजल योजना की अतिरिक्त लाइन के लिए 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति के साथ जल निगम को 33.12 लाख रुपये अवमुक्त करा कर चुनावी वादा पूरा कर लिया है। जल निगम को इसकी डीपीआर जल्दी बनाने को कहा है। अगले साल तक बेरीनाग और आसपास के गांवों में पेयजल संकट से राहत मिल जाएगी।
आर्य ने बताया कि उन्होंने नई सड़कों की स्वीकृति, डामरीकरण और अन्य योजनाओं के लिए 80 करोड़ रुपये से अधिक का बजट स्वीकृत करा लिया है। जल्द ही बेरीनाग में पॉलिटेक्निक कालेज अस्तित्व में आ जाएगा। बेरीनाग नगर पंचायत के गठन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। वार्ता में विधायक के साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत धानिक, गणाईगंगोली के ब्लाक अध्यक्ष हरीश डसीला सहित तमाम कार्यकर्ता थे।