बेटे से मिलने आए पिता की दुर्घटना में मौत

सितारगंज। बेटे से मिलने आए पिता की बाइक को एक अज्ञात बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में घायल पिता की मौत हो गई है। जबकि बाइक चला रहा सबसे छोटे बेटे को हल्की चोट आई है। पिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को हादसे की तहरीर नहीं दी गई थी।
मझोला पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी धरमदास (50) पुत्र बांके लाल छोटे पुत्र अमित पाल के साथ यहां वार्ड संख्या नहरपार निवासी अपने बड़े पुत्र सूरज पाल से मिलने आए थे। शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे धरमदास अपने छोटे बेटे के साथ बाइक से बाजार आए। किच्छा मार्ग पर पुरानी मंडी के पास अज्ञात बाइक ने उनकी सुजुकी बाइक को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने धरमदास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देख हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस पर परिजन उन्हें हल्द्वानी बृजलाल हास्पिटल ले गए। जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि हादसे की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

Related posts