
चंडीगढ़
राज्य में कोरोना संकट के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। दोपहर तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होने वाली इस बैठक में अकाली दल, आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टियों के सदस्यों को बुलाया गया है।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी लेकिन मुख्यमंत्री ने यह कहते हुए बैठक बुलाने से इनकार कर दिया था कि बैठक के लिए न तो समय है और न ही जरूरत। हालांकि अगले ही दिन मुख्यमंत्री ने अकाली दल, आम आदमी पार्टी और सीपीआई के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत भी की थी।
मंगलवार को बुलाई बैठक में कर्फ्यू और लॉकडाउन के विस्तार के मद्देनजर उद्योगों व अन्य कामकाज को सुचारु करने पर विचार किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही राज्य में पुलिस टीमों पर हमलों की बढ़ती घटनाओं पर भी चर्चा होगी। राज्य सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए अब तक किए गए उपायों पर भी मुख्यमंत्री अपनी सरकार की स्थिति स्पष्ट करेंगे।