बुजुर्ग महिला का विक्रमबाग में मिला शव

कालाअंब (सिरमौर)। थाना क्षेत्र कालाअंब के तहत विक्रमबाग के पास स्थित एक वर्षा शालिका में एक करीब 65-67 वर्ष की स्त्री का शव पड़ा हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों से प्राप्त सूचना पर कालाअंब पुलिस द्वारा मौका पर पहुंच कर आवश्यक जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूूछताछ से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त महिला जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था लगभग दो साल से इसी वर्षा शालिका में रह रही थी व इसका पता ठिकाना किसी को मालूम नहीं था। मृतका के शरीर पर किसी प्रकार के चोट इत्यादि के निशान नहीं पाए गए हैं व लाश का पोस्टमार्टम करवाकर शव गृह जिला चिकित्सालय नाहन में रखा गया है। इस संदर्भ में आगामी जांच की जा रही है।

Related posts