बुजुर्ग ग्राहकों को एसबीआई ने किया सम्मानित

आदिबदरी। बैंक दिवस पर एसबीआई की स्थानीय शाखा ने अपने बुजुर्ग ग्राहकों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। शाखा परिसर में आयोजित बैठक में प्रबंधक दीपक शर्मा ने कहा कि विश्व में जब आर्थिक मंदी का दौर चला तो भारत इससे प्रभावित नहीं हुआ। इसमें भारतीय स्टेट बैंक और रिजर्व बैंक की कुशल नीतियां शामिल थी। इस मौके पर बुजुर्ग ग्राहक नरेंद्र चाकर, त्रिलोक रावत, जगदीश चौधरी, चंद्र प्रकाश नेगी को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। जबकि डा. योगेंद्र सिंह के सहयोग से ग्राहकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष दयाल सिंह, नंदा सिंह और बलवंत नेगी आदि उपस्थित थे।

Related posts