बीस किमी सड़क पर जल्द बिछेगी तारकोल

चंबा। लोक निर्माण विभाग के चंबा मंडल ने सड़कों को संवारने की कवायद जोरों पर शुरू कर दी है। इन दिनों तारकोल बिछाने का कार्य जोर-शोर से चला हुआ है। मंडल की सड़कों में 35 किलोमीटर भाग पर विभाग ने तारकोल बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें से 15 किलोमीटर हिस्से पर तारकोल बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। बाकी जगहों पर तारकोल बिछाने का कार्य प्रगति पर है। विभाग ने इस दफा तारकोल बिछाने के लिए करीब तीन करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। इसमें विभिन्न मार्गों के कुछ भाग चयनित किए गए हैं। इसमें तारकोल बिछाई जा रही है। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि तारकोल बिछाने के सीजन के भीतर यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। लोक निर्माण चंबा मंडल के सहायक अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि तारकोल बिछाने के आदेश दिए गए हैं। जिन मार्गों पर तारकोल बिछाई जा रही है। वहां पर समय-समय पर जाकर कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है। विभाग मार्गों की दशा सुधारने के लिए प्रयासरत है। इसके तहत रजेरा-धुलाड़ा, चंबा-घतरेड़, मरेडी-सिल्लाघ्राट, नकरोड़-टिकरी-बघेईगढ़, तीसा-सत्यास व चंबा-सिढ़कुंड सड़कों की हालत सुधरेगी। उधर, विभाग के अधिशाषी अभियंता एमके मिन्हास ने बताया कि चयनित हिस्सों पर कार्य प्रगति पर चला हुआ है। कार्य में कोई अनियमितता नहीं बरती जा रही है। अगर कोई अनियमितता पाई जाती है, तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग ने निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं।

Related posts