बीपीएल सूची से 850 परिवारों की छुट्टी

हमीरपुर। बीपीएल सूची से करीब 850 अपात्र परिवार बाहर कर दिए गए हैं। अपात्र परिवारों का नाम बीपीएल सूची से हटाकर पात्र परिवारों को शामिल किया है। लेकिन इसके बाद भी गतिरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
विकास खंड भोरंज की 33 में से 22 पंचायतों में कोरम पूरे हो सके। इन 22 पंचायतों में कुल 214 अपात्र परिवार पाए गए। अपात्र परिवाराें के स्थान पर 197 पात्र परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल किया है। पंचायत टिक्कर में 17 सदस्यों पर सहमति नहीं बन पाई है। विकास खंड हमीरपुर की कुल 24 पंचायतों में से 14 पंचायतों में कोरम पूरे हुए हैं। विकास खंड में 93 अपात्र परिवारों के नाम सूची से हटाए गए हैं। विकास खंड सुजानपुर में कुल 13 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें हुई। यहां 55 अपात्र परिवार पाए गए हैं। विकास खंड बमसन की कुल 46 पंचायतों में से 37 पंचायतों में कोरम पूरे हो सके हैं। ग्राम सभाओं में बीपीएल सूची में करीब 170 अपात्र परिवार सूची से बाहर किए हैं। विकास खंड की कुछ पंचायतों में स्थिति हंगामेदार रही। विकास खंड नादौन की 58 में से 44 पंचायतों में ग्रामसभाओं में कोरम पूरे हुए। विकास खंड में करीब 180 अपात्र परिवार पाए गए हैं। इनके स्थान पर पात्र परिवारों को शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा विकास खंड बिझड़ी की कुल 48 पंचायतों में से 36 कोरम पूरे हुए हैं। यहां करीब 138 परिवार बीपीएल सूचियों में अपात्र पाए गए। बीपीएल सूची से हटाए गए नामों के बारे में कई परिवारों ने एसडीएम और उपायुक्त को शिकायतें भेजी हैं। इन पर अभी कार्रवाई होनी है।
डीआरडीए परियोजना अधिकारी राकेश शर्मा ने कहा कि बीपीएल सूची से हटाए गए नामों की सूची उनके पास नहीं पहुंची है। ग्रामसभा की बैठकों में अपात्र परिवारों को हटाया गया है।

Related posts