नाहन (सिरमौर)। इलाके की एक पंचायत के ग्रामीणों ने बीपीएल श्रेणी के चयन को लेकर पंचायत प्रधान एवं सचिव पर धांधली का आरोप लगाया है। इसी संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को उपायुक्त सिरमौर प्रियतु मंडल से मिला। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि बीती 7 अप्रैल को आयोजित ग्राम सभा में पंचायत प्रधान एवं सचिव ने कहा कि जिन परिवारों को बीपीएल में दो या तीन साल हो गए हैं उन्हें सूची से काट दिया जाएगा।
ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के बावजूद भी प्रधान व सचिव ने किसी की नहीं सुनी और पूरी पंचायत के 80 फीसदी गरीबों के बीपीएल सूची से नाम काट दिए गए। उसके बाद न तो नई सूची की लिस्ट लगाई गई ओर न ही किसी को इसकी सूचना दी गई। ग्रामीणों को 40 दिनों के बाद बीपीएल में चयनित परिवारों की जानकारी मिली। प्रतिनिधिमंडल में कुंदन सिंह, सालकू राम, ग्यारू राम, रतो देवी, विनिता देवी, जटिया राम, रतन सिंह, भगत सिंह, दलीप, पती राम, सनिया राम, जमती देवी, ख्यालू राम, मन्ना राम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।