बीपीएल सूची पर हंगामा, अम्मण में पुलिस पहुंची

हमीरपुर/टौणी देवी। पंचायतों में ग्राम सभा की बैठके खूब हंगामेदार रहीं। बीपीएल सूची को लेकर हंगामा बरपा। बीपीएल सूची से नाम हटाए जाने पर लोग भड़कते देखे गए। विकास खंड बमसन की पंचायत अम्मण में ग्राम सभा की कार्रवाई बीच में ही स्थगित करनी पड़ी। बीपीएल सूची से नाम हटाने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस का सहारा लेना पड़ा। हंगामे के उपरांत ग्राम सभा को स्थगित कर दिया गया। ग्राम पंचायत उहल में भी बीपीएल सूची को लेकर माहौल गरमाया। नलौट गांव के विनोद कुमार ने पंचायत पर फर्जी हस्ताक्षर करके किसी दूसरे को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। ऐसे में ग्रामीण ने बीडीओ से शिकायत करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत ग्वारडू में ग्राम सभा के दौरान टेंट लगाया हुआ था। एक महिला पर टेंट का बांस गिर गया। इससे महिला घायल हो गई।
घायल महिला को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। महिला टौणी देवी अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं, विकास खंड हमीरपुर की 24 पंचायतों में से 14 पंचायतें में कोरम पूरे हुए। हमीरपुर की अणु, बल्ह, दडूही, देई का नौण, कोट, ख्या लोहाखरियां, नेरी, रोपा, सासण, सेर बलौणी में कोरम पूरा नहीं हो सका। विकास खंड बमसन की कुल 46 पंचायतोें में से 37 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठके पूरी हो गई। मेहरड़, भटेड़, चालियां दी धार, धलोट, धरोग, डुग्घा, कक्कड़ काले अंब और अम्मण में कोरम पूरा नहीं हो पाए। बीडीओ हमीरपुर सुनील चंदेल ने बताया कि ग्राम सभा की बैठकों में हंगामे की सूचना नहीं है। बीपीएल सूची को लेकर कोई शिकायत नहीं पहुंची है।

Related posts