
धर्मशाला। कांगड़ा जिले के 760 ग्राम पंचायतों में रविवार को ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ। संवेदनशील पंचायतों में पुलिस की मौजूदगी में ग्राम सभाएं संपन्न हुई। ग्रामसभाओं में तनाव व नोंकझोंक का मुख्य कारण बीपीएल और आईआरडीपी सूची में से पुराने नाम काटने तथा नए परिवारों के नाम शामिल करना रहा।
पंचायत खनियारा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा सुरेश कुमार और एएसपी मोहित चावला ने स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देने के अलावा इलाके में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की हिदायत भी दी गई। उनके साथ एएसआई सूरम सिंह समेत पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। पंचायत प्रधान अंजना कुमारी ने उपस्थित लोगों को मनरेगा समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर पंचायत सचिव मोहिंद्र सिंह, उपप्रधान प्रदीप शर्मा, वार्ड सदस्य प्रवीण भट्ट, वेदप्रकाश तथा रोजगार सेवक सोनू समेत अन्य मौजूद रहे।
पंचायत सोकणी द कोट और घरोह पंचायत समेत धर्मशाला की आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में भी पुलिस की मौजूदगी में ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ। उधर, सकोह में पंचायत प्रधान राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपप्रधान चुनी लाल, वार्ड सदस्य सरन सिंह तथा संजीव कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, जिला पंचायत अधिकारी राजेंद्र धीमान ने कहा कि कांगड़ा जिला की 760 ग्राम पंचायतों में ग्रामसभाओं का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि तकरीबन सभी पंचायतों में कोरम पूरा रहा है लेकिन सोमवार तक पूरी डिटेल कार्यालय में पहुंचेगी।
लंबागांव की 48 पंचायतों में कोरम पूरा
जयसिंहपुर (कांगड़ा)। विकास खंड लंबागांव की कुल 55 पंचायतों में से 48 पंचायतों में रविवार को आयोजित ग्रामसभा की बैठकों में कोरम पूरा रहा। चंगर इलाके की बालकरूपी, कुहण, लाहड़ू, जगरूपनगर, सकोह, मुंगल तथा वां कुलजा पंचायतों में कोरम अधूरा रहा। खंड विकास अधिकारी हरिराम जोशी ने बताया कि अधिकतर पंचायतों में शांतिपूर्वक बीपीएल सूची तैयार की गई।