बीडी शर्मा फि र एसोसिएशन के अध्यक्ष

ऊना। विलेज अरनियाला सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बागडोर एक बार फिर बीडी शर्मा को सौंप दी गई है। तीन वर्ष के लिए चुनी गई इस इकाई में महासचिव का पद दोबारा देवराज सैणी को सौंप दिया गया है। इससे पूर्व बैठक का आयोजन एसोसिएशन के अध्यक्ष बीडी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान संघ के सदस्यों अमरनाथ और बलदेव सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। महासचिव देवराज सैणी ने एसोसिएशन के पिछले वर्ष के कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। जबकि पुरानी समिति को भंग कर नए चुनाव करवाने के लिए डा. दर्शनपाल की अध्यक्षता में चुनाव समिति का गठन किया गया। जिसमें दोबारा पुराने अध्यक्ष और महासचिव को दायित्व देने का सर्वसम्मति से फैसला किया गया। जबकि कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के चयन का अधिकार भी उन्हें ही दिया गया है। उन्होंने प्रस्ताव पारित कर लोअर अरनियाला के सराय भवन में ऊपरी मंजिल पर एक हाल बनाने के लिए एमपी-एमएलए से फंड के लिए संपर्क करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, नवनियुक्त अध्यक्ष बीडी शर्मा और महासचिव देवराज सैणी ने उन्हें दोबारा एसोसिएशन की बागडोर सौंपे जाने पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।

Related posts