दून की बेटी स्वाती भंडारी ने इंजीनियरिंग करने के बाद मोटे पैकेज छोड़कर नौसेना की राह पकड़ी है। स्वाती का टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत नौसेना में चयन हुआ है। अब वह केरल स्थित नौसेना अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त करेगी।
शास्त्रीनगर निवासी स्वाती ने 12वीं तक की शिक्षा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने ग्राफिक एरा विवि से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने नौसेना की टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन किया। एसएसबी और मेडिकल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्वाती को नौसेना में चयन का कॉल लैटर प्राप्त हो गया है।
सपना पूरा हुआ
स्वाती ने बताया कि अब वह केरल के एजीमला स्थित इंडियन नेवल एकेडमी से छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। यहां से वह बतौर सब लेफ्टिनेंट पासआउट होकर नौसेना का हिस्सा बन जाएगी। स्वाती के पिता निर्मल भंडारी जिला पंचायत विभाग में कार्यरत हैं। स्वाती ने बताया कि बीटेक के बाद उनके पास इंफोसिस कंपनी से जॉब ऑफर था, लेकिन वह सेना में जाना चाहती थी। एक साल की मेहनत के बाद उनका यह सपना पूरा हुआ। स्वाती की कामयाबी पर उनकी मां शकुंतला भंडारी भी बेहद खुश हैं।