बीए एलएलबी ऑनर्स व एलएलएम का सीईटी आज

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बीए एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम प्रोग्राम में संयुक्त प्रवेश परीक्षा मंगलवार को होगी। दोनों परीक्षाओुं में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस सत्र से इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. एसएम साजिद के अनुसार, फैकल्टी ऑफ लॉ के बीए एलएलबी ऑनर्स और एलएलएम प्रोग्राम में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी। बीए एलएलबी ऑनर्स प्रोग्राम में 80 सीटों के लिए सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक एग्जाम होगा। इसमें इंग्लिश, जनरल नॉलेज, लॉजिकल रीजनिंग व लीगल एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न होंगे। वहीं, एलएलएम की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच होगी। 20 सीटों के लिए आयोजित यह परीक्षा दो भाग में होगी, जिसके पहले वर्ग में 60 वेटेज के साथ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि दूसरे भाग में 40 अंकों के वेटेज के साथ विषय से संबंधित प्रश्न होंगे।

Related posts