धर्मशाला। राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय धर्मशाला में बीबीए और बीसीए के लिए हुई काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वीरवार को जारी कर दी जाएगी। बुधवार को बीसीए की काउंसलिंग संपन्न हो गई है। आखिरी दिन बीसीए की 30 में से 12 सीटों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। जबकि बीएससी बॉयोटैक के लिए भी बुधवार को काउंसलिंग हुई। बायोटैक की 30 सीटों के लिए मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कालेज प्रशासन ने बुधवार को ही देर शाम तक बायोटैक में चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। बीएससी बायोटैक की काउंसलिंग में 68 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 30 का चयन किया गया। साइंस के एचओडी डा. टीडी शर्मा ने बताया कि सामान्य वर्ग में अभ्यर्थियों की 70 प्रतिशत अंक तक मेरिट गई। इसके अलावा बीसीए और बीबीए प्रवेश परीक्षा का परिणाम वीरवार सुबह 11 बजे तक घोषित कर दिया जाएगा। कालेज के प्राचार्य सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि आज बीबीए और बीसीए की काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए 20 जून तक आवेदन किया जा सकता है। बीबीए में 20 और बीसीए में 10 नॉन सब्सिडाइज्ड सीटें हैं। नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए 21 जून को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
बाक्स….
कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
धर्मशाला कालेज में बुधवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। छात्र संगठनों एबीवीपी और एनएसयूआई ने गाइडेंस ब्यूरो स्थापित कर नए छात्रों को जागरूक किया। हालांकि आवेदन फार्म खुद प्राध्यापकों की ओर से ही भरे गए। एडमिशन के पहले दिन धर्मशाला कालेज में माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्वक रहा। पहले दिन सैकड़ों छात्रों ने आवेदन फार्म जमा करवाए।