सोलन । बीएसएनएल ने अपने प्रचलित हिम प्लान वैधता में पांच दिन की कटौती कर दी है। इससे पहले प्लान की वैद्यता 31 दिन होती थी। जिला में बीएसएनएल के करीब 2 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। जिसमें सबसे अधिक उपभोक्ता युवा हैं।
बीएसएनएल मोबाइल सेवा की सबसे बेहतरीन स्कीम के तहत बीएसएनएल टू बीएसएनएल मोबाइल फोन पर असीमित फ्री बात की जा सकती है। अब धीरे-धीरे बीएसएनएनल इस स्कीम में कटौती कर रहा है। जिसमें उपभोक्ताओं में काफी रोष है। उपभोक्ता लक्की वर्मा, महेंद्र सिंह, अरविंद, रोहित शर्मा और अजय का कहना है कि बीएसएनएल का 175 रुपये वाला रिचार्ज प्लान सबसे बेहतर था, लेकिन निगम ने इसमें भी कटौती कर दी है। जिससे अब महीने में पांच दिन फ्री बात करने में कम मिलेंगे।
300 से शुरू हुआ प्लान
सबसे पहले बीएसएनएल का प्लान 300 रुपये में शुरू हुआ था। जिसमें 300 रुपये के साथ 100 रुपये का टाक टाइम बीएसएनएल टू बीएसएनएल और लैंडलाइन कालिंग भी फ्री होने के साथ फ्री मेसेज भी मिलते थे। इसके बाद निगम ने इस पैक को 175 कर दिया। जिसमें बीएसएनएल टू बीएसएनएल मोबाइल ही फ्री सुविधा मिलने लगी, लेकिन इस कटौती के बाद इस स्कीम की वैधता 30 दिन से घटाकर 25 दिन कर दी है। युवा उपभोक्ताओं ने इस स्कीम को 30 दिन तक ही कायम करने की मांग की है। वहीं बीएसएनएल एसडीओ नरेंद्र के अनुसार स्कीमों में बदलाव निगम द्वारा किए जाते हैं। बीएसएनएल उपभोक्ताओं के कुछ नए प्लान भी ला रहा है।